CORONA : फूंक मारते ही मिलेगी कोरोना रिपोर्ट | भारत-इस्राइल ने मिलकर बनाई जांच किट | ओपन स्काई kit

2020-10-10 1

कोरोना वायरस की नई जांच तकनीक चंद दिनों में सामने आ सकती है। इसे ओपन स्काई नाम दिया गया है। ये जांच तकनीक भारत और इस्राइल के वैज्ञानिकों द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई है। इस तकनीक को महामारी के बीच गेम चेंजर माना जा रहा है। इसकी खास बात ये है कि इसके जरिए फूंक मारते ही मिलेगी आपको कोरोना रिपोर्ट मिल जाएगी । इस तकनीक का सबसे बड़ा लाभ ये है कि व्यक्ति को एक विशेष तरह के ट्यूब में फूंक मारनी होगी। इसके बाद एक मिनट के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी और पता चल जाएगा कि उसके भीतर कोरोना वायरस है या नहीं।

Free Traffic Exchange